मंडला के सिलगी में शराब की एक दुकान में बंदर घुस आया (Monkey Enters Liquor Shop) और अपनी पसंद की बोतल निकालने लगा. दुकानदार ने उसे बिस्किट वगैरह देकर बहलाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. एक बोतल निकाली और पूरी की पूरी गटक गया. जो शराब नीचे गिर गयी उसे चट कर गया. दरअसल जब जंगल में महुआ नहीं मिला तो तलब बुझाने बंदर ने शहर का रुख कर लिया